कंपनियां

चार महीने की गिरावट के बाद जनवरी में मोबाइल यूजर्स की संख्या में इजाफा, Jio ने फिर मारी बाजी

Published by
शुभायन चक्रवर्ती
Last Updated- March 31, 2023 | 8:45 PM IST

चार महीने की लगातार गिरावट के बाद देश में मोबाइल फोन के उपयोकर्ताओं की संख्या में जनवरी में इजाफा हुआ है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्रा​धिकारण (TRAI) के नवीनतम आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पिछले चार महीने में उपयोगकर्ताओं की संख्या में 1.1 लाख, छह लाख, 18.2 और 36.6 लाख की कमी आई थी।

इन चार महीनों में से तीन में यह गिरावट ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रित रही। देश के व्यापक ग्रामीण इलाकों के भीतर उपयोगकर्ताओं की संख्या दिसंबर में 5.6 लाख, नवंबर में 20 लाख और सितंबर में 37 लाख तक लुढ़क गई थी।

नवीनतम आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि जनवरी के अंत में ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस ग्राहक पिछले महीने के समान (51.589 करोड़) रहे।

इस बीच दिसंबर में 10.3 लाख और नवंबर में 14.2 लाख के इजाफे के बाद नवीनतम महीने के दौरान शहरों में ग्राहकों की संख्या में एक लाख तक का इजाफा हुआ है।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे

ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया को छोड़ना जारी रखा। दिसंबर में 24 लाख ग्राहक गंवाने के बाद इसके ग्राहक आधार में 13.5 लाख तक की गिरावट नजर आई है। कंपनी पिछले सात महीने से हर महीने बड़ी संख्या में अपने ग्राहक गंवाती रही है। इसने नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमशः 18 लाख, 35 लाख और 40 लाख ग्राहक गंवा दिए।

रिलायंस जियो ने दिसंबर में ग्राहकों की संख्या में 17 लाख की वृद्धि के बाद जनवरी में 16.5 लाख ग्राहक हासिल करते हुए भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त को मजबूत किया। इससे पहले कंपनी ने पिछले दो महीनों में 14 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। हालांकि नए ग्राहक जोड़ने की जियो की रफ्तार अगस्त के बाद से धीमी हुई है, जब उसे 32 लाख ग्राहक मिले थे

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि जारी रही। जनवरी में कंपनी से 12.8 लाख ग्राहक जुड़े, हालांकि यह संख्या दिसंबर में 15 लाख नए ग्राहकों की संख्या से कुछ कम रही।

सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल और एमटीएनएल ने क्रमशः 14.9 लाख और 2,960 ग्राहक गंवा दिए।

First Published : March 31, 2023 | 8:40 PM IST