facebookmetapixel
Decoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटका

250% रिटर्न के बाद अब डिविडेंड की बारी? अंबानी की कंपनी RIIL ने सेट की Q4 रिजल्ट की डेट

RIIL एक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और ऑपरेट करने का काम करती है।

Last Updated- April 09, 2025 | 9:24 PM IST
Mukesh Ambani, Chairman and Managing Director of Reliance

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (RIIL) ने अपने जनवरी से मार्च 2025 तक की तिमाही नतीजों की घोषणा की तारीख बताई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 16 अप्रैल 2025, बुधवार को बोर्ड की बैठक होगी। इस मीटिंग में कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर चर्चा की जाएगी और इन्हें मंजूरी दी जाएगी।

डिविडेंड पर भी होगा विचार

इस बोर्ड मीटिंग में सिर्फ नतीजों की बात नहीं होगी, बल्कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड (लाभांश) देने पर भी विचार किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है।

कब से बंद है ट्रेडिंग विंडो

RIIL ने पहले ही बताया था कि कंपनी के इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से बंद हो चुकी है, और यह तब तक बंद रहेगी जब तक कि तिमाही नतीजे सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं हो जाते और 48 घंटे बीत नहीं जाते।

कहां-कहां है कंपनी का काम

RIIL एक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और ऑपरेट करने का काम करती है। इसके साथ ही यह लीजिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और डेटा प्रोसेसिंग से जुड़े सर्विसेज भी देती है। कंपनी का काम मुंबई, रसायनी (महाराष्ट्र), सूरत और जामनगर (गुजरात) में होता है।

शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

बुधवार को बीएसई पर RIIL का शेयर 1.46% बढ़कर ₹780.15 पर बंद हुआ। इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45.43% हिस्सेदारी है। हालांकि बीते कुछ महीनों और वर्षों में इस स्टॉक ने निगेटिव रिटर्न दिए हैं, लेकिन पिछले 5 सालों में यह शेयर 250% से ज्यादा बढ़ चुका है।

First Published - April 9, 2025 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट