गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के चेयरमैन आदि गोदरेज ने पद से हटने का फैसला किया है। वह गोदरेज समूह की होल्डिंग कंपनी के चेयरमैन पद से 1 अक्टूबर को कार्यमुक्त हो जाएंगे। जीआईएल के प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज उनकी जगह लेंगे। इसके साथ ही आदि जीआईएल के बोर्ड से भी अलग हो जाएंगे। लेकिन वह गोदरेज समूह के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही वह जीआईएल के ‘चेयरमैन एमेरिटस’ भी होंगे।
आदि ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि जीआईएल के साथ उनका जुड़ाव चार दशकों से भी ज्यादा रहा है जिसमें कंपनी के नतीजे काफी अच्छे रहे और इसका कायाकल्प भी हुआ। 79 साल के आदि ने कहा कि कंपनी के बेहतरीन साल आगे आने वाले हैं और उन्हें नादिर गोदरेज एवं उनकी टीम के रोमांचक सपने पूरा करने का इंतजार रहेगा।
इस मौके पर नादिर ने कहा, ‘हमारी नेतृत्व टीम इन बुनियादों पर नई इबारत लिखने के लिए प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने सभी समुदायों एवं शेयरधारकों के लिए काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई। गोदरेज इंडस्ट्रीज का कारोबार मुख्य रूप में उपभोक्ता वस्तु, कृषि, रियल एस्टेट एवं वित्तीय सेवा में है। गोदरेज समूह की उपभोक्ता उत्पाद कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अगस्त की शुरुआत में ही कहा था कि आदि अगले महीने से कंपनी के बोर्ड से अलग हो जाएंगे। हालांकि 30 सितंबर को बोर्ड से हटने के बाद भी आदि इस कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस बने रहेंगे। आदि ने इस कंपनी की बागडोर अपनी छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को 2017 में ही सौंप दी थी।
आदि गोदरेज देश के कई औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों एवं संस्थाओं के प्रमुख रह चुके हैं। वह उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष रहने के अलावा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बोर्ड चेयरमैन भी रह चुके हैं।