कंपनियां

Adani Wilmar Q4 Results 2024: Fortune ब्रांड के सामान बेचने वाली कंपनी का 60 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाई घटी

पूरे वित्तीय वर्ष का आंकड़ा देखें तो FY23 के मुकाबले FY24 में Adani Wilmar के कंसोलिडेटेड नेट मुनाफे में 54.19 फीसदी की गिरावट आई है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 01, 2024 | 6:02 PM IST

Adani Wilmar Q4FY24 Results: भारत में रोजाना यूज के सामान बेचने वाली यानी FMCG कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 156.32 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का यह मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) के 97.70 करोड़ रुपये से 60 फीसदी ज्यादा है।

हालांकि पूरे वित्तीय वर्ष का आंकड़ा देखा जाए तो FY23 के मुकाबले FY24 में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट मुनाफे में 54.19 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 278.16 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 607.23 करोड़ रुपये रहा था।

Adani Wilmar एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) और सिंगापुर के विमर ग्रुप (Wimar Group) के बीच जॉइंट वेंचर (JV) वाली कंपनी है। कंपनी भारत में फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के तहत एडिबल ऑयल और फूड आइटम्स बेचती है।

घटा रेवेन्यू

कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 12,703.64 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 13,121.89 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में कंपनी के रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर (YoY) 3.18 फीसदी की गिरावट आई है।

पूरे वित्त वर्ष का आंकड़ा देखा जाए तो 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष यानी FY24 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 10.89 फीसदी घटकर 49,242.58 करोड़ रुपये हो गया। जबकि FY23 में इसका रेवेन्यू 55,262.45 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम हुई कम

एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में कंपनी की टोटल इनकम 4.66 फीसदी कम हो गई है। कंपनी ने Q4FY24 में कुल आय 12,806.93 करोड़ रुपये दर्ज की, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 13,433.76 करोड़ रुपये रही थी।

इसी तरह पूरे FY24 में कंपनी की कुल आय 49,532.53 करोड़ रुपये रही। यह भी FY23 के 56,221.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.89 फीसदी कम है।

First Published : May 1, 2024 | 3:57 PM IST