कंपनियां

Adani Wilmar FY24Q3 Results: Adani Group की कंपनी का 18 फीसदी घटा नेट मुनाफा, इनकम भी हुई कम

Adani Wilmar Q3 Results : Fortune Brand के तहत सामान बेचने वाली कंपनी Adani Wilmar का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 17 फीसदी कम होकर 12,828 करोड़ रुपये रह गया

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- January 31, 2024 | 7:08 PM IST

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की FMCG सेक्टर की कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY24Q3 में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) सालाना आधार पर (YoY) 18 फीसदी कम होकर 200.89 करोड़ रुपये हो गया है।

फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के तहत सामान बेचने वाली कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में 246.16 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

इनकम भी घटी

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में Adani Wilmar ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल इनकम भी घटकर 12,887.60 करोड़ रुपये रह गई जो कि, पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में 15,515.55 करोड़ रुपये थी।

रेवेन्यू हुआ कम

31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 17 फीसदी कम होकर 12,828 करोड़ रुपये रह गया। इसमें सबसे बड़ा योगदान खाद्य तेल ( edible oil) सेगमेंट का था। इस सेगमेंट से प्राप्त रेवेन्यू में सालाना आधार पर 22.8 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) इसके रेवेन्यू में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

दक्षिण भारत में इसके गेहूं कारोबार की मजबूत पैठ के कारण इसके खाद्य और FMCG सेगमेंट से रेवेन्यू लगभग 25 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने कहा कि ऑयल, फूड में त्योहार और शादियों के सीजन की वजह से मजबूत मांग देखने को मिली। कंपनी को आगे भी ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग की उम्मीद है।

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एडिबल ऑयल सेगमेंट में मात्रा सालाना आधार पर स्थिर रही जबकि वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में इसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Fortune Brand के तहत बेचती है सामान

Adani Wilmar फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल एवं कई अन्य खाद्य उत्पादों की बिक्री करती है। Adani Wilmar Limited के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (माद) अंग्शु मलिक ने कहा, ‘हमने स्वच्छ एवं गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए उपभोक्ता प्राथमिकताओं में बदलाव के कारण पैकेट वाले खाद्य पदार्थों में वृद्धि की रफ्तार देखी है।’

कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष की परफॉर्मेंस के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उसे वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में फूड एवं FMCG सेगमेंट से 5,000 करोड़ का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है।

First Published : January 31, 2024 | 7:08 PM IST