कंपनियां

Hindenburg के भंवर से निकले Adani Group के शेयर ! अदाणी एंटरप्राइजेज 15 फीसदी तक चढ़ा

समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया।

Published by
भाषा
Last Updated- February 07, 2023 | 12:29 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) की ज्यादातर कंपनियों के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चढ़ गए। समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी की बढ़त के साथ अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। शुरुआती कारोबार में अदाणी समूह की आठ कंपनियों के शेयर लाभ में थे, जबकि दो में नुकसान था।

BSE पर अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 15 फीसदी के उछाल के साथ अपनी ऊपरी सीमा यानी 1,808.25 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (market capitalisation) 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकनॉमिक जोन 8.96 फीसदी की बढ़त के साथ 595 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1.28 लाख करोड़ रुपये पर था।

अदाणी विल्मर शुरुआती कारोबार में पांच फीसदी चढ़कर 399.40 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन पांच फीसदी की बढ़त के साथ 1,324.45 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी 2.10 फीसदी के लाभ के साथ 906.15 रुपये पर था। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से दो कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

अदाणी टोटल गैस पांच फीसदी टूटकर अपने निचले सर्किट यानी 1,467.50 रुपये पर आ गया। अदाणी पावर 4.99 फीसदी के नुकसान के साथ 173.35 रुपये पर था। एसीसी का शेयर 2.17 फीसदी चढ़कर 2,012.55 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स तीन फीसदी के लाभ से 391.15 रुपये पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: Market Opening। भारतीय बाजारों की हुई फ्लैट शुरुआत

एनडीटीवी पांच फीसदी की बढ़त के साथ 225.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अदाणी समूह ने सोमवार को कहा कि उसके प्रवर्तक (promoters)  समय से पहले 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान कर अपनी कंपनियों के गिरवी रखे शेयर (pledged shares)  छुड़वाएंगे।

अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। उसके बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि, आज निवेशकों को कुछ राहत मिली है।

First Published : February 7, 2023 | 11:49 AM IST