facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में हल्की तेजी, एशियाई बाजार भी हरे निशान में; जानें कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चालनॉर्वे और रूस से बढ़ा फर्टिलाइजर का आयात, चीन की सख्ती का कोई असर नहींनौकरी में AI अपनाना उतना डरावना नहीं जितना लगता है: स्टैनफर्ड प्रोफेसर”वित्त वर्ष 2027 तक कॉरपोरेट आय में तेजी की उम्मीद, बाजार में स्थिरता बनी रहेगीदिसंबर के पहले पखवाड़े में FPI की बड़ी बिकवाली, IT और Financial शेयरों पर सबसे ज्यादा दबावनए प्रतिभूति बाजार कानून से सेबी की फंडिंग पर बढ़ सकती है चिंताStocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजरडीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

डीबी पावर का 7,017 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी अदाणी पावर

Last Updated- December 11, 2022 | 4:28 PM IST

निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी अदाणी पावर ने डीबी पावर लिमिटेड का 7,017 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

डीबी पावर लिमिटेड के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां (दो गुना 600) हैं जिनका वह परिचालन करती है। 

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के पास 923.5 मेगावॉट क्षमता को लेकर दीर्घकालीन और मध्यावधि बिजली खरीद समझौता है। साथ ही ईधन आपूर्ति के लिये कोल इंडिया लिमिटेड के साथ करार है और कंपनी लाभ में है।

सूचना के अनुसार, ‘‘अदाणी पावर लिमिटेड डीबी पावर लिमिटेड के अधिग्रहण को सहमत हुई है। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां हैं। यह अधिग्रहण उपक्रम मूल्य 7,017 करोड़ रुपये में होगा। यह सौदा बंद होने की तिथि के समायोजन पर निर्भर है। अदाणी पावर सौदे के तहत डिलिजेंट पावर प्राइवेट लि. (डीपीपीएल) के कुल जारी, अभिदान वाले और चुकता शेयर के साथ तरजीही शेयर का अधिग्रहण करेगी। डीपीपीएल, डीबी पावर की होल्डिंग कंपनी है।

अधिग्रहण की समयसीमा के बारे में कंपनी ने कहा कि शुरुआती समझौते के तहत यह तीन अक्टूबर, 2022 तक पूरा होगा। हालांकि, आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अधिग्रहण से अडाणी पावर छत्तीसगढ़ में तापीय बिजली क्षेत्र में विस्तार कर सकेगी।
 

First Published - August 19, 2022 | 8:35 PM IST

संबंधित पोस्ट