कंपनियां

Adani Power Q4 Results 2024: अदाणी ग्रुप की कंपनी का 47.8 फीसदी घटा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में 30% इजाफा

Adani Power Q4 Results: Adani Power ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4Fy24) में उसका रेवेन्यू 29.3 फीसदी बढ़ गया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 01, 2024 | 8:25 PM IST

Adani Power Q4 Results 2024: भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) ने आज यानी 1 मई को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसने 2,737.24 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) के मुकाबले 47.8 फीसदी कम है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को 5,242.48 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।

एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति की कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4Fy24) के दौरान उसका रेवेन्यू (revenue from operations) 30.47 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने Q4FY24 में 13,363.69 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया जबकि, Q4FY23  में यह 10,242.06 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम और टोटल खर्च में इजाफा

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में उसकी कुल आय (total income) 28.58 फीसदी बढ़ गई है। Q4FY24 में कंपनी को कुल आय 13,881.52 करोड़ रुपये रही, जो कि Q4FY23 में 10,795.32 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं कुल खर्च (Total expenses) की बात करें तो चौथी तिमाही में कंपनी ने 10,323.58 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 9,897.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.30 फीसदी ज्यादा है।

पूरे वित्त वर्ष (FY24) का कैसा रहा रिजल्ट

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 (FY24) में 20,828.79 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 23 (FY23) के 10,726.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 94.17 फीसदी ज्यादा है।

इसी तरह रेवेन्यू की भी बात की जाए तो कंपनी का रेवेन्यू एक वित्त वर्ष में 29.86 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने FY23 में 38,773.30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जो कि FY24 में बढ़कर 50,351.25 करोड़ रुपये हो गया है।

टोटल इनकम और खर्च बढ़ा

वित्त वर्ष 24 में कंपनी की टोटल इनकम 60,281.48 करोड़ रुपये रही, जो कि एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में 43,040.52 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह इसका कुल खर्च FY23 के 35,365.82 करोड़ रुपये के मुकाबले FY24 में बढ़कर 39,489.97 करोड़ रुपये हो गया।

तिमाही रिजल्ट्स पर बयान देते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘जैसे-जैसे भारत अधिक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ रहा है, अदाणी कंपनियों का पोर्टफोलियो देश की आर्थिक वृद्धि को सपोर्ट करने के लिए इनोवेटिव, विश्वसनीय और स्केलेबल स़ॉल्यूशन्स प्रदान करना जारी रखेगा और अपने अरबों से अधिक नागरिकों की आकांक्षाओं को सफल करने में मदद करेगा।

First Published : May 1, 2024 | 7:53 PM IST