कंपनियां

अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए SEBI को 14 अगस्त तक का समय दिया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 17, 2023 | 1:17 PM IST

Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को गौतम अदाणी की अगुवाई वाले ग्रुप द्वारा शेयर मूल्यों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया है।

साथ ही शीर्ष अदालत ने सेबी से अदाणी ग्रुप पर लगे शेयर मूल्यों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पर ताजा स्थिति वाली रिपोर्ट दाखिल करने का भी आदेश दिया है।

अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी

इसके अलावा अदाणी मामले में न्यायमूर्ति ए एम स्प्रे समिति की रिपोर्ट सभी पक्षकारों के साथ साझा करने का भी आदेश दिया। अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद मामले में अगली सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की जांच पूरी करने के लिए छह महीने के विस्तार की मांग वाली सेबी की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की याचिका और दूसरी जनहित याचिकाओं पर समय की कमी के कारण मंगलवार 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी थी।

सेबी ने जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा था

बता दें कि SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालकर अडानी ग्रुप (Adani Group) की जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा था। हालांकि, कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया है।

First Published : May 17, 2023 | 1:17 PM IST