facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Adani Group: अदाणी समूह की फर्मों के शेयर चढ़े

Adani समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 84,000 करोड़ रुपये जोड़कर उसे 17.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।

Last Updated- May 31, 2024 | 9:41 PM IST
Crisis on Adani Group deepens, Moody's and Fitch change their view; Many enterprises included in 'negative' category Adani Group पर संकट गहराया, Moody’s और Fitch ने नजरिया बदला; ‘नेगेटिव’ श्रेणी में डाले कई उपक्रम

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 2 से 9 फीसदी के बीच उछाल दर्ज की गई जबकि बेंचमार्क सूचकांक स्थिर बंद हुए। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 84,000 करोड़ रुपये जोड़कर उसे 17.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।

यह 24 जनवरी, 2023 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। जनवरी 2023 में ही हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट जारी कर समूह पर कई आरोप लगाए थे। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि शेयर में बढ़त को इस आशावाद से सहारा मिला कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। साथ ही जेफरीज की सकारात्मक रिपोर्ट से भी आशावाद को बल मिला।

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 24 के दौरान समूह ने कर्ज पर नियंत्रण करने, संस्थापकों के गिरवी शेयरों में कमी लाने आदि पर ध्यान केंद्रित किया। समूह का कुल एबिटा वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ा और समूह ने इक्विटी, डेट और रणनीतिक निवेशकों के जरिये रकम जुटाई।

साथ ही समूह की कंपनियों में प्रवर्तक हिस्सेदारी भी बढ़ी जिसका बाजार पूंजीकरण में सुधार पर असर हुआ। समूह विस्तार की राह पर है और अगले दशक में 90 अरब डॉलर का पूंजीगत निवेश करेगा।

First Published - May 31, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट