facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Adani Group: अदाणी समूह की फर्मों के शेयर चढ़े

Adani समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 84,000 करोड़ रुपये जोड़कर उसे 17.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।

Last Updated- May 31, 2024 | 9:41 PM IST
Adani Airports IPO:

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 2 से 9 फीसदी के बीच उछाल दर्ज की गई जबकि बेंचमार्क सूचकांक स्थिर बंद हुए। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 84,000 करोड़ रुपये जोड़कर उसे 17.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।

यह 24 जनवरी, 2023 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। जनवरी 2023 में ही हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट जारी कर समूह पर कई आरोप लगाए थे। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि शेयर में बढ़त को इस आशावाद से सहारा मिला कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। साथ ही जेफरीज की सकारात्मक रिपोर्ट से भी आशावाद को बल मिला।

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 24 के दौरान समूह ने कर्ज पर नियंत्रण करने, संस्थापकों के गिरवी शेयरों में कमी लाने आदि पर ध्यान केंद्रित किया। समूह का कुल एबिटा वित्त वर्ष 24 में सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ा और समूह ने इक्विटी, डेट और रणनीतिक निवेशकों के जरिये रकम जुटाई।

साथ ही समूह की कंपनियों में प्रवर्तक हिस्सेदारी भी बढ़ी जिसका बाजार पूंजीकरण में सुधार पर असर हुआ। समूह विस्तार की राह पर है और अगले दशक में 90 अरब डॉलर का पूंजीगत निवेश करेगा।

First Published - May 31, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट