कंपनियां

अदाणी समूह के नेट प्रॉफिट में 107 फीसदी का उछाल लेकिन बिक्री में गिरावट

समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज पर 30 सितंबर तक 42,100 करोड़ रुपये का सकल कर्ज था, जो छह महीने पहले (मार्च अंत) 38,320 करोड़ रुपये था।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- November 23, 2023 | 12:51 PM IST

अदाणी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों का शुद्ध लाभ (Net Profit) वित्त वर्ष 2023-24  (FY24) की पहली छमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,929 करोड़ रुपये रहा।

‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनियों की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 1.49 ट्रिलियन रुपये रह गई।

इसी अवधि में सेंसेक्स पर लिस्टेड अन्य कंपनियों की शुद्ध बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़ी और उनका शुद्ध लाभ 13.3 प्रतिशत बढ़ा। बता दें, जनवरी में आई हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अदाणी समूह पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद यह अदाणी समूह का पहला छह महीने का रिपोर्ट कार्ड है। हालांकि समूह ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

कंपनी की बड़ी नकदी

सितंबर में छह महीनों के आंकड़ों के अनुसार, समूह की नौ कंपनियों का ऋण 7.7 प्रतिशत बढ़कर 2.39 ट्रिलियन रुपये हो गया। समूह के एक सूत्र के मुताबिक, साल की पहली छमाही में कंपनियों के हाथ में नकदी बढ़कर 43,160 करोड़ रुपये (5.2 अरब डॉलर) हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 33,200 करोड़ रुपये (4 अरब डॉलर) थी।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के दौरान ONDC पर Magicpin के ऑर्डर दोगुना होकर 10 लाख के पार

समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज पर 30 सितंबर तक 42,100 करोड़ रुपये का सकल कर्ज था, जो छह महीने पहले (मार्च अंत) 38,320 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ करण अदाणी ने सितंबर तिमाही की घोषणा के बाद कहा कि रेल वॉल्यूम साल-दर-साल 25 प्रतिशत और वैगन निवेश योजनाओं की वॉल्यूम 42 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

First Published : November 23, 2023 | 12:33 PM IST