हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) का झटका झेल रहे अदाणी ग्रुप (Adani group) नए ग्रीन प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 80 करोड़ डॉलर डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है।
इस मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी है। शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की जनवरी में रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप का यह सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला ग्रुप इस फंड को जुटाने के लिए सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corp), डीबीएस बैंक लिमिटेड (DBS Bank Ltd), मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (Mitsubishi UFJ Financial Group) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी (Standard Chartered Plc) से बातचीत कर रहा हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रुप लगभग 70 करोड़ डॉलर से लेकर लगभग 80 करोड़ डॉलर तक जुटाने की योजना बना रहा है। हालांकि, इस योजना और पैसा जुटाने साइज को लेकर अभी कुछ फ़ाइनल नहीं हुआ है।
अदाणी ग्रुप के लिए अगर यह योजना सफल रहती है, तो इससे ग्रुप को बाजार में वापस निवेशकों का भरोसा जीतने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों को एक पॉजिटिव संदेश जाएगा कि बैंक ग्रुप को कर्ज देने में किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से ग्रुप का मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा घटा है। हालांकि, समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है और इसे चाल बताया है।