अदाणी एंटररप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी ग्लोबल लिमिटेड, मॉरिशस अबू धाबी की कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर (JV) शुरू करने जा रही है। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने जॉइंट वेंचर (JV) के लिए इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) की सब्सिडियरी कंपनी Sirius International Holding के साथ हाथ मिलाया है, जिसमें अदाणी ग्लोबल की हिस्सेदारी 49 फीसदी और Sirius International Holding की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी।
अदाणी का JV के पीछे उद्देश्य ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करना और उद्यम खड़ा करना है।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उनके द्वारा शुरू किए जा रहे जॉइंट वेंचर का नाम Sirius Digitec International Limited होगा। यह JV अबू धाबी में शुरू होगा और यह आधुनिक टेक्नोलॉ़जी का प्रयोग करते हुए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
कंपनी ने बताया कि उसके जॉइंट वेंचर का लक्ष्य AI, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और सिक्योर्ड ब्लॉकचेन प्रोडक्ट्स का यूज करके फिनटेक, हेल्थटेक और ग्रीनटेक के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य इसके जरिये इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री की तरफ भी फोकस को बढ़ाना है। इसकी योजना भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण में शामिल होने की भी है, क्योंकि ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि यह 2030 तक 1 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर का बाजार बन जाएगा।
अदाणी एंटरप्राइजेज के इस ऐलान के बाद भी शेयरों में तेजी देखने को नहीं मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2812.50 रुपये पर बंद हुए।