facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Adani Enterprises Q2 Results: 51% घटा अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा, रेवेन्यू में भी 41% की कमी

अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 460.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था।

Last Updated- November 02, 2023 | 5:05 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business

Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani enterprise) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत घटकर 227.82 करोड़ रुपये पर आ गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 460.94 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। इस लिहाज से कंपनी का मुनाफा बीती तिमाही में 51 प्रतिशत कम हुआ है।

कंपनी की बीएसई फाईलिंग के अनुसार, खनन कारोबार का घाटा और परिचालन खर्च बढ़ने से कंपनी के मुनाफा में यह कमी आई है। बता दें कि कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट अन्य आय के दो गुना होकर 549 करोड़ रुपये रहने के बावजूद आई है।

कंपनी के रेवेन्यू में भी आई गिरावट

वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी कम हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये की तुलना में 41 प्रतिशत कम होकर 22,517.33 करोड़ रुपये पर आ गया। यह पिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में 25,438.45 करोड़ रुपये से भी कम है।

कंपनी का परिचालन खर्च आठ प्रतिशत बढ़ा

बीती तिमाही में कंपनी का परिचालन खर्च आठ प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई-सितंबर, 2022 में वाणिज्यिक खनन से कंपनी को 132.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यह घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर करीब 340 करोड़ रुपये हो गया है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की तरफ से जारी तिमाही नतीजों के अनुसार, मजबूत इनक्यूबेटिंग व्यवसायों के कारण कंपनी का एबिटा (Ebitda) 39 प्रतिशत बढ़कर 2,979 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, FY24 की पहली छमाही में कंपनी का एबिटा 43 फीसदी बढ़कर 5,874 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, पिछले महीने अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। इससे अदाणी एंटरप्राइजेज में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर पांच प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share) के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 0.14 प्रतिशत या 3 रुपये घटकर 2,214 .90 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - November 2, 2023 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट