कंपनियां

Adani Airports की बड़ी तैयारी, इंटरनेशनल लेंडर्स से $75 करोड़ जुटाए; 6 प्रमुख एयरपोर्ट्स होंगे अपग्रेड

अदाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) छह हवाई अड्डों पर फोकस कर रही है। इनमें अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 04, 2025 | 1:19 PM IST

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स (AAHL) ने इंटरनैशनल कर्जदाताओं के समूह से 75 करोड़ डॉलर की बाहरी एक्सटर्नल कमर्शियल (ECB) हासिल किया है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार (4 जून) को एक्सचेंज फाईलिंग में यह जानकारी दी।

फाईलिंग के अनुसार, यह फंड 40 करोड़ डॉलर के मौजूदा कर्ज के पुनर्भुगतान के लिए उपयोग किया जाएगा। जबकि शेष राशि का उपयोग छह हवाई अड्डों और अदाणी एयरपोर्ट्स के गैर-एरोनॉटिकल कारोबार में कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस फाइनेंसिंग राउंड का नेतृत्व फर्स्ट अबू धाबी बैंक, बार्कलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने किया।

अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स के सीईओ अरुण बंसल ने कहा, “दुनिया की अग्रणी फाइनेंशियल संस्थाओं की तरफ से हम पर जताया गया विश्वास, भारत की एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में लॉन्ग टर्म संभावनाओं को दर्शाता है। अदाणी एयरपोर्ट्स ग्राहक अनुभव को बेहतरीन बनाने, तकनीक के जरिए संचालन को सुगम बनाने और अपने नेटवर्क में स्थिरता व सामुदायिक जुड़ाव को प्राथमिकता देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

Also Read: Gautam Adani का बड़ा ऐलान: अगले 5 साल में Adani Group अलग-अलग सेक्टर्स में करेगी $20 अरब निवेश

Adani Airports: छह प्रमुख हवाई अड्डों और गैर-एरो रेवन्यू पर फोकस

अदाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) छह हवाई अड्डों पर फोकस कर रही है। इनमें अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। इन हवाई अड्डों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही यात्रियों को संभालने की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा फंड के कुछ हिस्से को रिटेल, फूड एंड बेवरेज, ड्यूटी-फ्री और अन्य गैर-एरोनॉटिकल कारोबारों के ग्रोथ में भी निवेश किया जाएगा।

2040 तक क्षमता तीन गुना करने का लक्ष्य

31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में अदाणी एयरपोर्ट्स ने 9.4 करोड़ यात्रियों को संभाला था। जबकि इसकी कुल क्षमता 11 करोड़ यात्रियों को संभालने की है। अब कंपनी का लक्ष्य है कि 2040 तक सालाना यात्री क्षमता को तीन गुना बढ़ाकर 30 करोड़ तक ले जाना का है। कंपनी ने इसे चरणबद्ध तरीके से हासिल करने की योजना बनाई है।

Also Read: Adani Group की यह कंपनी जुटाएगी ₹4,300 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; QIP के जरिए जुटाए जाएंगे पैसे

विस्तार के तहत नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही संचालन शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआती क्षमता 2 करोड़ यात्रियों की होगी। कंपनी ने इस संख्या को बढ़ाकर 9 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।

First Published : June 4, 2025 | 12:38 PM IST