आईटी कंपनी एक्सेंचर ने गुरुवार को 4 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा की। कंपनी ने जनरेटिव एआई तकनीक को अपनाने की बढ़ती मांग के चलते चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रेवेन्यू दर्ज किया। प्रीमार्केट ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर लगभग 7 प्रतिशत ऊपर थे।
डबलिन स्थित कंपनी ने चौथी तिमाही में 16.41 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि LSEG डेटा के अनुसार विश्लेषकों की अपेक्षाएं 16.38 अरब डॉलर थीं।
इसका जनरेटिव एआई बिजनेस, जिसने कंपनी को आईटी सेवाओं की मांग में मंदी की भरपाई करने में मदद की, लगातार चौथी तिमाही में बढ़ता रहा।
एक्सेंचर की नई बुकिंग्स, जो ग्राहकों के खर्च करने की प्रतिबद्धताओं वाले अनुबंधों का मूल्य दर्शाती हैं, चौथी तिमाही में बढ़कर 20.1 अरब डॉलर हो गईं, जो तीसरी तिमाही में 17.25 अरब डॉलर थीं।
जनरेटिव एआई बुकिंग्स ने कंपनी की नई बुकिंग्स में 1 अरब डॉलर का योगदान दिया, जो पिछले तिमाही में 90 करोड़ डॉलर थी।