facebookmetapixel
India-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?

हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली 5 वाहन कंपनियों को मिली मंजूरी, उठा सकेंगी 25,938 करोड़ रुपये की PLI-Auto योजना का लाभ

Last Updated- March 23, 2023 | 9:51 AM IST
5 vehicles with hydrogen fuel cell approved, will be able to take advantage of PLI Auto scheme worth Rs 25,938 crore
BS

सरकार ने वाहनों और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए 25,938 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI-Auto)  के तहत हाइड्रोजन फ्यूल सेल चालित पांच वाहन कंपनियों को मंजूरी प्रदान की है।

भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है। मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में कहा है कि जिन वाहन विनिर्माताओं को अंतिम मंजूरी मिली है, उनमें अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, पिनेकल मोबिलिटी, टाटा मोटर्स और बूमा इनोवेटिव शामिल हैं।

गुर्जर ने मंगलवार को संसद को बताया ‘कई वाहन कंपनियों ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल चालित वाहनों के लिए भारत में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने और निवेश करने में रुचि व्यक्त की है। पीएलआई ऑटो योजना के तहत अब तक पांच कंपनियों को मंजूरी दी गई है।’

ये पांच मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) भारी उद्योग मंत्रालय की चैंपियन ओईएम प्रोत्साहन योजना के 20 आवेदकों का हिस्सा हैं।

25,938 करोड़ रुपये वाली पीएलआई-ऑटो योजना के दो हिस्से हैं – चैंपियन ओईएम और कंपोनेंट चैंपियन। चैंपियन ओईएम प्रोत्साहन योजना बिक्री मूल्य संबद्ध योजना है, जो सभी खंडों के बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों के लिए लागू है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पीएलआई-ऑटो ने पांच साल की अवधि में 42,500 करोड़ रुपये के निवेश के अनुमानित लक्ष्य के मुकाबले 74,850 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश आकर्षित किया है।

First Published - March 22, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट