कंपनियां

400 crore deal: एविएशन सेक्टर की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अदाणी ग्रुप, इतने करोड़ में होगी डील

अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने एयर वर्क्स की 85.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 23, 2024 | 6:00 PM IST

अदाणी ग्रुप ने सोमवार को घोषणा की कि वह एविएशन मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सेवाएं देने वाली कंपनी एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगा। इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू 400 करोड़ रुपये तय की गई है।

अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने एयर वर्क्स की 85.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। एयर वर्क्स भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर MRO कंपनी है, जिसका देशभर में व्यापक नेटवर्क है।

एयर वर्क्स का परिचय

एयर वर्क्स 35 शहरों में काम करती है और इसके पास 1,300 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम है। यह कंपनी फिक्स्ड-विंग और रोटरी-विंग दोनों तरह के एयरक्राफ्ट की मरम्मत और देखभाल में विशेषज्ञता रखती है। अदाणी ग्रुप के इस अधिग्रहण से एविएशन सेक्टर में उसकी पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।

First Published : December 23, 2024 | 5:54 PM IST