facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Voltas, Blue Star सहित 38 आवेदक ‘व्हाइट गुड्स’ के लिए PLI योजना के तीसरे दौर में, 4,121 करोड़ रुपये का होना है निवेश

सरकार ने जुलाई में AC और LED लाइट के लिए 6,238 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के लिए फिर से आवेदन लेने शुरू कर दिए थे।

Last Updated- October 14, 2024 | 6:46 PM IST

डाइकिन, वोल्टास और ब्लू स्टार सहित 38 कंपनियों ने व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी आदि) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तीसरे दौर में 4,121 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ आवेदन दायर किए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने जुलाई में एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइट के लिए 6,238 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए फिर से आवेदन लेने शुरू कर दिए थे। सरकार ने अधिक कंपनियों को इस योजना के दायरे में शामिल करने के लिए ऐसा किया। आवेदकों में 20 एसी कलपुर्जों (3,679 करोड़ रुपये) और 18 एलईडी लाइट (442 करोड़ रुपये) के लिए हैं।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। मूल्य संवर्धन 25 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 50 प्रतिशत हो गया है।

उद्योग के अनुसार, आने वाले वर्षों में मूल्य संवर्धन लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों (2028-29 तक) में 38 कंपनियों द्वारा एसी कलपुर्जों और एलईडी लाइट के लिए लगभग 55,877 करोड़ रुपये का उत्पादन हासिल करने की उम्मीद है। इससे 47,851 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

First Published - October 14, 2024 | 6:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट