कंपनियां

Akasa Air के 2 अ​धिकारी 6 महीने के लिए निलंबित

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि भाटिया और ग्रेशियस अपने कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने में विफल रहे हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 27, 2024 | 10:37 PM IST

विमानन नियामक डीजीसीए ने अकासा एयर के दो वरिष्ठ अ​धिकारियों – प्र​शिक्षण निदेशक नीरज भाटिया और फ्लाइट ऑपरेशंस निदेशक फ्लॉयड ग्रे​शियस को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड को पता चला है कि पायलटों को गलत तरीके से प्र​शिक्षण देने की वजह से इन अ​धिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि भाटिया और ग्रेशियस अपने कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण देने में विफल रहे हैं।

नियामक के साथ एयरलाइन का यह पहला विवाद नहीं है। इस महीने की शुरुआत में भी डीजीसीए ने 6 सितंबर को बेंगलूरु-पुणे उड़ान में सात यात्रियों को चढ़ने से वंचित करने और अनिवार्य मुआवजा नहीं दिए जाने की वजह से अकासा एयर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

इसके अलावा, डीजीसीए ने दिसंबर में एयरलाइन को दो कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

First Published : December 27, 2024 | 10:37 PM IST