facebookmetapixel
Stocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादी

हड़ताल में माल कमाने के लिए कारोबारियों ने कसी कमर

Last Updated- December 09, 2022 | 9:04 PM IST

ट्रक हड़ताल के चलते दिल्ली में अनाज की आवक 30 फीसदी तक कम हो गई है। इसे देखते हुए अनाज के आढ़तिए सतर्क हो गए हैं।


हड़ताल गहराने पर खूब मुनाफा कमाने की संभावना  देखते हुए उन्होंने दाल, चावल और चने का स्टॉक बनाना शुरू कर दिया है। नरेला मंडी में दाल, चने और चावल के आढ़तिया रवि ने बताया कि अनाज की ज्यादातर आवक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश से होती है।

लेकिन पिछले 5 दिन में इन राज्यों से माल लेकर आने वाले ट्रकों की संख्या 40 फीसदी तक घट गई है। दिल्ली में एपीएमसी के अधीन अनाज खरीद संघ के महेंद्र त्यागी के मुताबिक, आपूर्ति बाधित होने के बावजूद हमने अनाज की कीमत अभी तक नहीं बढ़ायी है।

लेकिन हड़ताल के एक-दो दिन और खिंचने पर कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। एक अन्य आढ़तिया ने कहा कि कल-परसों तक कीमत में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उधर खोये और घी की आपूर्ति में अब तक किसी तरह की कोई गिरावट नहीं हुई है।

कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली खोया और घी संघ के अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि दिल्ली में खोये की आपूर्ति मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, खुर्जा, टुंडला और बुलंदशहर से होती है। इन शहरों से रोजाना 40-50 छोटे ट्रक और तिपहिया वाहन दिल्ली में खोया और घी लेकर आते हैं।

चूंकि ज्यादातर कारोबारियों के पास खुद की गाड़ी है, इसलिए खोया और घी कारोबार पर अब तक इसका असर नहीं पड़ा है। जिन कारोबारियों को हड़ताल से दिक्कत हो रही है, वे छोटी गाड़ियों के जरिए इसकी आपूर्ति कर ले रहे हैं।

कारोबारियों का मानना है कि हालात चाहे जो भी हो हड़ताल की मार का असर सीधे तौर पर आम आदमी को ही झेलना होगा। सरकार ने भी ट्रक हड़तालियों की गिरफ्तारी के साथ हड़ताल को रौदंने की पूरी तैयारी कर ली है।

अगर सरकार एक-दो दिन में ट्रक हड़तालियों से साझा करने में सफल नहीं हो पाती है तो जमाखोरी के तौर पर एक नई समस्या सरकार के लिए मुंह फाड़े खड़ी मिलेगी।

First Published - January 9, 2009 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट