facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

हड़ताल में माल कमाने के लिए कारोबारियों ने कसी कमर

Last Updated- December 09, 2022 | 9:04 PM IST

ट्रक हड़ताल के चलते दिल्ली में अनाज की आवक 30 फीसदी तक कम हो गई है। इसे देखते हुए अनाज के आढ़तिए सतर्क हो गए हैं।


हड़ताल गहराने पर खूब मुनाफा कमाने की संभावना  देखते हुए उन्होंने दाल, चावल और चने का स्टॉक बनाना शुरू कर दिया है। नरेला मंडी में दाल, चने और चावल के आढ़तिया रवि ने बताया कि अनाज की ज्यादातर आवक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश से होती है।

लेकिन पिछले 5 दिन में इन राज्यों से माल लेकर आने वाले ट्रकों की संख्या 40 फीसदी तक घट गई है। दिल्ली में एपीएमसी के अधीन अनाज खरीद संघ के महेंद्र त्यागी के मुताबिक, आपूर्ति बाधित होने के बावजूद हमने अनाज की कीमत अभी तक नहीं बढ़ायी है।

लेकिन हड़ताल के एक-दो दिन और खिंचने पर कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। एक अन्य आढ़तिया ने कहा कि कल-परसों तक कीमत में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उधर खोये और घी की आपूर्ति में अब तक किसी तरह की कोई गिरावट नहीं हुई है।

कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली खोया और घी संघ के अधिकारियों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि दिल्ली में खोये की आपूर्ति मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, खुर्जा, टुंडला और बुलंदशहर से होती है। इन शहरों से रोजाना 40-50 छोटे ट्रक और तिपहिया वाहन दिल्ली में खोया और घी लेकर आते हैं।

चूंकि ज्यादातर कारोबारियों के पास खुद की गाड़ी है, इसलिए खोया और घी कारोबार पर अब तक इसका असर नहीं पड़ा है। जिन कारोबारियों को हड़ताल से दिक्कत हो रही है, वे छोटी गाड़ियों के जरिए इसकी आपूर्ति कर ले रहे हैं।

कारोबारियों का मानना है कि हालात चाहे जो भी हो हड़ताल की मार का असर सीधे तौर पर आम आदमी को ही झेलना होगा। सरकार ने भी ट्रक हड़तालियों की गिरफ्तारी के साथ हड़ताल को रौदंने की पूरी तैयारी कर ली है।

अगर सरकार एक-दो दिन में ट्रक हड़तालियों से साझा करने में सफल नहीं हो पाती है तो जमाखोरी के तौर पर एक नई समस्या सरकार के लिए मुंह फाड़े खड़ी मिलेगी।

First Published - January 9, 2009 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट