facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

चमड़ा उद्योग पड़ गया है ठंडा

Last Updated- December 09, 2022 | 11:40 PM IST

विकसित देशों में चल रही मंदी की मार से भारत के चमड़ा उद्योग में 75,000-1,00,000 लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं।


पिछले तीन महीनों में ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि निर्माताओं को उत्पादन में कटौती करनी पड़ी। इसके साथ ही चर्म उद्योग ने निर्यात लक्ष्य को फिर से तय किया है और यह 2008-09 में रखे गए 400 करोड़ डॉलर के लक्ष्य को कम करके 350 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन हबीब हुसैन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही चर्म उद्योग के लिए बेहतर रही और निर्यात में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले तीन महीने में यह कम होकर 14 प्रतिशत पर आ गई है।

दिसंबर 2008 के अंत तक का 200 करोड़ डॉलर का निर्यात हो सकता है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 350 करोड ड़ॉलर का निर्यात किया गया था। हुसैन ने कहा कि निर्यात के लिए नए ऑर्डर मिलने में देरी हो रही है।

जिन निर्यातकों को पहले ही ऑर्डर मिले थे, उनसे भुगतान के लिए समय मांगा जा रहा है। इस समय चीन से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा के चलते पहले से ही इस उद्योग को संकट का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन के निर्यातक अभी 15 प्रतिशत तक दामों में कटौती कर सकते हैं, क्योंकि उनकी मांग में भी कमी आई है।

First Published - February 1, 2009 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट