सरकार ने 2008-09 के रबी सीजन के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 1080 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
यह फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने लिया। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 80 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।
इसी तरह जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रुपये बढ़ाकर 680 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 130 रुपये बढ़ाकर 1,730 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया गया है।
मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 170 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है और अब नई कीमत 1,870 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।