facebookmetapixel
1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Summer crop sowing: दलहन फसलों की बोआई 8 फीसदी बढ़ी, धान का रकबा भी ज्यादा

Summer crop sowing: समर सीजन की फसलों का कुल रकबा 6.69 फीसदी बढ़कर 24.37 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है।

Last Updated- February 23, 2024 | 7:16 PM IST
Kharif sowing

Summer crop sowing: रबी सीजन में दलहन फसलों का रकबा कम रहने के बीच यह अच्छी खबर है कि समर सीजन में दलहन फसलों की बोआई अच्छी हो रही है। अब तक पिछले साल की तुलना में दलहन फसलों का रकबा करीब 8 फीसदी बढ़ा है। समर सीजन में दलहन फसलों में मूंग और उड़द की खेती होती है। समर सीजन की फसलों का कुल रकबा 6.69 फीसदी बढ़कर 24.37 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है।

समर सीजन में कितनी हुई दलहन फसलों की बोआई?

समर सीजन की दलहन फसलों में मूंग सबसे बड़ी फसल है। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह तक 0.91 लाख हेक्टेयर में मूंग की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह रकबा 0.81 लाख हेक्टेयर था। इस साल अब तक पिछले साल की तुलना में मूंग की बोआई में 12.35 फीसदी इजाफा हुआ है। समर सीजन में 23 फरवरी तक 0.37 लाख हेक्टेयर में उड़द की बोआई हुई है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 0.36 लाख हेक्टेयर था। इस साल उड़द के रकबा में 2.78 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

Also read: किसानों के प्रदर्शन का गेहूं की खरीद पर असर नहीं, खाद्य मंत्रालय को नई फसल से पहले मामला सुलझने की उम्मीद

चालू समर सीजन में कुल दलहन फसलों की 1.32 लाख हेक्टेयर में बोआई हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के 1.22 लाख हेक्टेयर रकबा से 8.2 फीसदी ज्यादा है। रबी सीजन के दौरान दलहन फसलों के रकबा में गिरावट आई थी। इस सीजन में कुल दलहन फसलों का रकबा 3.67 फीसदी घटकर 160.08 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया। रबी में मूंग का रकबा 12.50 फीसदी, उड़द का 10 फीसदी घटा था।

समर सीजन में धान का रकबा कितना रहा?

धान समर सीजन की सबसे बड़ी फसल है। 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह तक 19.89 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि से 8.45 फीसदी ज्यादा है। इस सीजन में अब तक तिलहन फसलों की कुल बोआई करीब 1.5 फीसदी घटकर 1.91 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई। मोटे अनाजों का रकबा 6.76 फीसदी घटकर 1.25 लाख हेक्टेयर रह गया।

First Published - February 23, 2024 | 7:16 PM IST

संबंधित पोस्ट