facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

किसानों के प्रदर्शन का गेहूं की खरीद पर असर नहीं, खाद्य मंत्रालय को नई फसल से पहले मामला सुलझने की उम्मीद

कई राज्य खरीद 1 मार्च से 15 मार्च के बीच पूरी करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले यह खरीद 1 अप्रैल से शुरू होती थी।

Last Updated- February 22, 2024 | 10:11 PM IST
Government will sell 30 lakh tonnes of wheat

खाद्य मंत्रालय को उम्मीद है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ गतिरोध नई फसल की खरीद से पहले ही सुलझा लिया जाएगा। आमतौर पर देश के ज्यादातर हिस्सों में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होती है। हालांकि सरकार ने आगामी सत्र के लिए किसानों को अग्रिम तारीख से पहले ही खरीदने की इजाजत दे दी है। इसके बाद कई राज्य खरीद 1 मार्च से 15 मार्च के बीच पूरी करने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले यह खरीद 1 अप्रैल से शुरू होती थी।

खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश ने पहले ही यह संकेत दे दिया है कि वह 1 मार्च से खरीद शुरू करेगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन से खरीद प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।

दिल्ली की सीमा के आसपास प्रदर्शन हिस्सा ले रहे ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। इन दोनों राज्यों का गेहूं के केंद्रीय पूल में सबसे बड़ा योगदान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में शामिल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी यह आंदोलन जोर पकड़ रहा है।

चोपड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को प्रस्ताव दिया है। गेहूं की फसल बेहतरीन है और अभी इस पर पहले से मौसम गर्म होने का कोई प्रभाव नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि आने वाले 10-15 दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहता है तो अच्छी पैदावार की उम्मीद कर सकते हैं। सरकार ने 2024 में 11.4 करोड़ टन सालाना गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। अगले कुछ दिनों में किसानों से गेहूं की खरीद का लक्ष्य भी तय हो जाएगा।

खाद्य सचिव चोपड़ा ने कहा, ‘इस सीजन में उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में गेहूं खरीद बढ़ने की संभावना है। हम उन इलाकों में ज्यादा खरीद केंद्र खोलने की कोशिश कर रहे हैं जहां गेहूं की आवक व उत्पादन ज्यादा हो।’

उन्होंने बताया कि आटा भारत लॉन्च किए जाने के कारण आटे के भाव स्थिर रहे हैं।

First Published - February 22, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट