सीमेंट की बढ़ती कीमतों से परेशान आंध्र प्रदेश सरकार सीमेंट की कीमतों को काबू में करने के लिए सीमेंट कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।
राज्य के वित्त मंत्री के रोसिया ने बताया कि अभी रेग्युलेशन के लिए नियम नहीं बनाए गए हैं, लेकिन इतना तो तय है कि सीमेंट कंपनियों को राज्य की जरूरत पहले पूरी करनी होगी, उसके बाद ही उसे बाहर बेचने की अनुमति दी जाएगी।
रोसिया, कीमतों के बढ़ने को लेकर बनाये गये तीन सदस्यीय मंत्रियों के समूह के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश खनिज पदार्थों की दृष्टि से संपन्न राज्य है, ऐसे में यहां कीमतों का बढ़ने का कोई कारण नजर नहीं आता। सरकार सीमेंट कंपनियों को कच्चा माल मुहैया करा रही है। उन्होंने बताया कि 50 किलो की सीमेंट की बोरी पर 84 से 100 रुपये के बीच लागत आ रही है।