facebookmetapixel
सिर्फ ₹1,850 में हवाई सफर! एयर इंडिया एक्सप्रेस की पे-डे सेल शुरू, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भारी छूटभारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, DAC ने ₹79,000 करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी8th Pay Commission: लेवल 1 से 5 तक की सैलरी में कितनी इजाफा हो सकता है? एक्सपर्ट से समझेंरिटायरमेंट अब नंबर-1 फाइनैंशियल जरूरत, तैयारी में भारी कमी; म्युचुअल फंड्स का यहां भी दबदबाCBI ने सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर की बेल रोकने में LK आडवाणी केस का हवाला क्यों दिया?भारत का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 6.7% बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग ने बढ़ाई रफ्तारSilver Price: चांद पर चांदी के भाव! औद्योगिक मांग ने बदली तस्वीर, अब क्या करें निवेशक?1 साल में 27% की बढ़ोतरी! बढ़ती मेडिकल लागत के बीच हेल्थ कवर को लेकर लोगों की सोच कैसे बदल रही है?2026 में डेट फंड में निवेश कैसे करें? ज्यादा रिटर्न के लालच से बचें, शॉर्ट और मीडियम-ड्यूरेशन फंड्स पर रखें फोकसलंदन पार्टी वीडियो पर हंगामा, ललित मोदी ने भारत सरकार से मांगी माफी

Soybean: सोयाबीन पेराई ने पकड़ी रफ्तार, सोया खली निर्यात 38 फीसदी बढ़ा

चालू तेल वर्ष के शुरुआती महीने अक्टूबर-नवंबर के दौरान सोयाबीन की पेराई में बढोतरी देखने को मिल रही है। इन दोनों महीनों में भारतीय सोया खली की मांग भी विदेशों में बढ़ी है।

Last Updated- December 13, 2023 | 6:20 PM IST
Soybean

चालू तेल वर्ष (अक्टूबर से सितंबर ) में सोयाबीन की पेराई ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआती दो महीनों के दौरान पेराई में 9 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। चालू तेल वर्ष में सोया खली की निर्यात मांग में भी मजबूती देखी जा रही है। शुरुआती दो माह में सोया खली के निर्यात में 38 फीसदी बढोतरी दर्ज की गई है।

चालू तेल वर्ष के शुरुआती दो माह में सोयाबीन पेराई 9 फीसदी बढ़ी

चालू तेल वर्ष 2023—24 में भी सोयाबीन की पेराई में बढोतरी देखी जा रही है। सोयाबीन उद्योग के प्रमुख संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती दो महीने यानी अक्टूबर-नवंबर में 23.50 लाख टन सोयाबीन की पेराई हुई, जो पिछली समान अवधि में हुई 21.50 लाख टन पेराई से करीब 9 फीसदी ज्यादा है।

नवंबर महीने में भी अक्टूबर महीने से ज्यादा पेराई हुई है। नवंबर में 12 लाख टन सोयाबीन की पेराई हुई, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 11.50 लाख टन था। सोपा के मुताबिक चालू तेल वर्ष में 120 लाख टन सोयाबीन की पेराई होने का अनुमान है, जो पिछले तेल वर्ष में हुई 115 लाख टन पेराई से 5.75 फीसदी अधिक है।

विदेशों में बढ़ी भारतीय सोया खली की मांग

चालू तेल वर्ष के शुरुआती महीनों में विदेशों में भारतीय सोया खली की मांग जोर पकड़ रही है। सोपा के मुताबिक वर्ष 2023—24 के शुरुआती महीने अक्टूबर-नवंबर के दौरान 2.50 लाख टन सोया खली का निर्यात हो चुका है। पिछले तेल वर्ष में इन दो महीनों में 1.81 लाख टन सोया खली का निर्यात हुआ था। इस तरह चालू तेल वर्ष के इन दो महीनों में सोया खली निर्यात में 38 फीसदी इजाफा हुआ है।

नवंबर महीने में अक्टूबर महीने की तुलना में खली निर्यात 50 फीसदी बढ़कर 1.50 लाख टन दर्ज किया गया। पिछले तेल वर्ष में देश से सोयाबीन खली का रिकॉर्ड 18.36 लाख टन निर्यात हुआ था।

First Published - December 13, 2023 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट