मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 84.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डीलरों ने कहा कि विदेशी बैंकों ने डॉलर के लिए बोली लगाई और एशियाई मुद्राएं गिरीं, जिसके कारण रुपये ने भी गोता खाया। दिन में तो रुपया गिरकर 84.64 प्रति डॉलर तक पहुंच गया था।
किंतु डॉलर सूचकांक में गिरावट के कारण रुपये में कमजोरी कम ही रही। सोमवार को रुपया 84.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस वित्त वर्ष में रुपया अभी तक 1.21 प्रतिशत चढ़ चुका है और कैलेंडर वर्ष में इसमें 1.39 प्रतिशत मजबूती आई है। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘विदेशी बैंक डॉलर खरीद रहे थे और चीनी मुद्रा युआन भी कमजोर थी। गिरावट ज्यादा नहीं आई क्योंकि फेडरल रिजर्व की बैठक के कारण डॉलर सूचकांक भी लुढ़क गया है।’मंगलवार को डॉलर सूचांक 0.1 प्रतिशत गिरकर 99.7 पर आ गया।