facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

विदेशी निवेश और व्यापार समझौते की उम्मीद से रुपये में दिखी तेजी, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे हुआ मजबूत

डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल में गिरावट के साथ विदेशी निवेश ने रुपये को सहारा दिया, जिससे यह मंगलवार को 85.70 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- July 08, 2025 | 10:08 PM IST
Dollor Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मंगलवार को दिन के कारोबार में रुपया 22 पैसे उछल गया और मगर कारोबार के अंत में कुछ नीचे आकर 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल रुपया 85.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डीलरों ने कहा कि देसी शेयरों में विदेशी निवेश से भी रुपये को मदद मिली है। एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘शेयरों में निवेश हुआ और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की आस बढ़ी।’डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 97.30 पर आ गया। यह सूचकांक बताता है कि छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कितना ताकतवर है। इधर ब्रेंट क्रूड की कीमतें भी कल के 69.38 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 68.78 डॉलर प्रति बैरल रह गईं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुल्क के बारे में जो पत्र भेजे, उनको बाजारों ने तवज्जो नहीं दी। ज्यादातर क्षेत्रीय शेयर बाजार और मुद्राएं मंगलवार को चढ़ गईं। अमेरिका ने 14 व्यापारिक साझेदारों को इस साल 1 अगस्त से आयात शुल्क बढ़ाए जाने के पत्र भेजे थे,जिन्हें काफी हद तक नजरअंदाज कर दिया गया। निवेशक मान रहे हैं कि शुल्क तत्काल नहीं बढ़ाए जा रहे हैं बल्कि यह भी बातचीत का ही एक दांव है।

एक बाजार भागीदार ने कहा, ‘बाजार इसे तत्काल आया खतरा नहीं माना। उसके बजाय वह इसे बातचीत की उम्मीद मान रहा है।’ प्रतिभागियों ने कहा कि छोटा व्यापार समझौता हुआ तो रुपये को औद दम मिल सकता है, जिससे यह 85 प्रति डॉलर तक जा सकता है।

चालू वित्त वर्ष में डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.27 प्रतिशत गिरावट आई है, जबकि चालू कैलेंडर वर्ष में इसमें 0.1 प्रतिशत गिरावट देखी गई है।

 फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘अमेरिका और भारत के बीच समझौता होने की संभावना के बीच रुपया 85.63 प्रति डॉलर से 85.81 प्रति डॉलर के बीच टहलता रहा और इसमें तेजी बनी रही। हमें उम्मीद है कि रात तक कुछ सकारात्मक प्रगति की उम्मीदों के साथ रुपया कल (बुधवार) 85.30 से 86 प्रति डॉलर के बीच रहेगा।’

First Published - July 8, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट