कमोडिटी

रुपया डॉलर के मुकाबले 88.76 पर बंद, विदेशी निकासी और मांग के कारण नए निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया 88.76 पर बंद होकर नए निचले स्तर पर पहुंचा, एफपीआई और कॉरपोरेट मांग के कारण शुरुआती बढ़त गंवाई, आरबीआई ने गिरावट रोकी

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- September 29, 2025 | 9:59 PM IST

डॉलर के मुकाबले रुपया 88.76 के नए निचले स्तर पर आज बंद हुआ जबकि स्थानीय मुद्रा शुक्रवार को 88.72 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। डीलरों के मुताबिक रुपए ने विदेशी निकासी और कॉरपोरेट मांग के कारण आज शुरुआती बढ़त गंवा दी।

फिनरेक्स ट्रेजरी एवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख व कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने बताया, ‘रुपया ने 88.6650 के उच्च पर पहुंचा। फिर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफपीआई) की मांग और महीने की अंत की मांग के कारण रुपया 88.7750 के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद रुपया 88.76 पर बंद हुआ और यह इसके बंद होने का सबसे निचला स्तर है।’

बाजार के भागीदारों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सरकारी बैंकों की डॉलर की बिक्री के कारण रुपया में सोमवार को और गिरावट नहीं आई। इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) में रुपये में 3.70 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस कैलेंडर वर्ष (2025) में रुपये में 3.54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि सरकारी बॉन्ड की यील्ड में वृद्धि हुई। दरअसल की सरकार की योजना अक्टूबर-मार्च में 10 साल के बॉन्ड से उधारी जुटाना बढ़ाना था। सरकार की 10 साल की अवधि की बॉन्ड की यील्ड 6.55 पर स्थिर हुई जबकि यह पहले 6.52 प्रतिशत पर बंद हुई थी।

First Published : September 29, 2025 | 9:49 PM IST