कमोडिटी

दो दिन की तेजी के बाद रुपये में आई गिरावट, डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल कीमतें कारण

पिछले कारोबारी सत्र के 85.09 प्रति डॉलर के मुकाबले आज रुपया 85.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 27, 2025 | 11:04 PM IST

लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज रुपये में गिरावट दर्ज की गई। डीलरों के मुताबिक रुपये में गिरावट का बड़ा कारण डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है। मंगलवार को डॉलर सूचकांक 0.43 फीसदी बढ़कर 99.36 हो गया। यह छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का पैमाना है। पिछले कारोबारी सत्र के 85.09 प्रति डॉलर के मुकाबले आज रुपया 85.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के कारण दो दिन की तेजी के बाद रुपया में गिरावट आई। डॉलर में मजबूती अमेरिकी बॉन्ड में उछाल के कारण आई जिसका कारण जापान से मिले ये संकेत थे कि जापान बॉन्ड जारी करने में कमी करने पर विचार कर रहा है। इस खबर ने निवेशकों को डॉलर मूल्य वाली परिसंपत्तियों में विकल्प तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया।’

परमार ने कहा, ‘महीने के अंत में समायोजन और तेल आयातकों की मांग के कारण निकट अवधि में अमेरिकी डॉलर और रुपये की स्पॉट रेट में वृद्धि की उम्मीद है।’

First Published : May 27, 2025 | 10:42 PM IST