facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

बढ़ते कारोबारी तनाव से रुपये में गिरावट जारी

स्थानीय मुद्रा ने दिन के कारोबार में 87.89 प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ। यह फरवरी के 87.95 प्रति डॉलर के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ा कम था।

Last Updated- August 05, 2025 | 10:36 PM IST
Dollar vs Rupee

अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार टकराव के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में और गिरावट आई, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संभावित हस्तक्षेप ने स्थानीय मुद्रा को रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने से रोकने में मदद की।

स्थानीय मुद्रा ने दिन के कारोबार में 87.89 प्रति डॉलर का निचला स्तर छुआ। यह फरवरी के 87.95 प्रति डॉलर के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ा कम था। हालांकि आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप से रुपया एक दिन पहले के 87.66 प्रति डॉलर के बंद स्तर की तुलना में 87.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, भारतीय रुपया 88 के नीचे खुलता। लेकिन आरबीआई की एनडीएफ में डॉलर की बिकवाली ने इसे और अधिक कमजोर नहीं होने दिया। हालांकि रुपये के 88 के पार जाने का खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि ट्रंप अभी भी इस कोशिश में लगे हैं कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदे अन्यथा वह उस पर अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे।

उन्होंने कहा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पहले की तरह सोमवार को भी शेयर बेचे और मंगलवार को भी यही स्थिति रही। तेल कंपनियां भी डॉलर खरीद सकती हैं क्योंकि अब वे रूस के अलावा अन्य जगहों से भी तेल खरीद रही होंगी। आरबीआई ने फिलहाल 87.84 के स्तर पर रुपये को रोका है। लेकिन देखना है कि वह कब तक ऐसा करता है। 87.80 का बंद भाव लगातार तीसरे दिन का सबसे निचला स्तर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद और दोबारा बिक्री का हवाला देते हुए भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ में उल्लेखनीय इजाफे की धमकी फिर से दी। यह धमकी उनके द्वारा भारतीय आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के ठीक एक सप्ताह बाद आई है। इसके जवाब में, भारत के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए ‘सभी आवश्यक कदम’ उठाने का संकल्प लिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी की चिंता ने भारतीय रुपये पर दबाव डाला जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.95 के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के पास बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद सरकारी बैंकों से डॉलर की अपेक्षित आवक और आयातित वस्तुओं की कम कीमतों के सहारे मुद्रा सीमित दायरे में रही। लेकिन रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुई। हालांकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और व्यापार अनिश्चितताओं के बीच सतर्कता बनी हुई है। अब ध्यान भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा पर है। हालांकि यथास्थिति की उम्मीद है, लेकिन कोई भी आश्चर्यजनक ब्याज दर कटौती या रियायती संकेत बाजार के मनोबल को बढ़ावा दे सकते हैं।

First Published - August 5, 2025 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट