भारत की निजी रिफाइनर रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने बुधवार को कहा कि गुजरात में उसकी निर्यात-केंद्रित रिफाइनरी में दूसरी इकाई को 6 जून से बंद कर दिया गया है, जिससे कुछ उत्पाद कारगो की ढुलाई में विलंब हो सकता है।
प्रतिदिन 704,000 बैरल कच्चे तेल की क्षमता वाली यह रिफाइनरी गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग परिसर है।
इस रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स का परिचालन करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिफाइनरी की फ्लूडाइज्ड कैटालिटिक क्रैकिंग यूनिट (एफसीसीयू) अचानक बंद किए जाने का कोई कारण नहीं बताया। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है, ‘एफसीसीयू इकाई की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत की जा रही है और इसे जल्द ही पुन: शुरू किए जाने की संभावना है।’
कंपनी ने कहा है, ‘इसके परिणामस्वरूप कुछ उत्पादों की ढुलाई में विलंब हो सकता है और हम अपने ग्राहकों पर पडऩे वाले प्रभाव को कम करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।’
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि इस इकाई का मरम्मत कार्य सप्ताह भर में पूरा कर लिया जाएगा।
जामनगर में रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स में दो रिफाइनरियां हैं। 704,000 बीपीडी क्षमता का निर्यात-केंद्रित संयंत्र 330,000 बीपीडी रिफाइनरी के नजदीक है, जो स्थानीय बाजार में अपने ज्यादातर उत्पाद बेचती है।