facebookmetapixel
पोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेही

ई नीलामी के जरिए कोयले की बिक्री में कमी

Last Updated- December 10, 2022 | 7:28 PM IST

योजना आयोग ने कोयले के कुल उत्पादन का 20 प्रतिशत ई-नीलामी के जरिए बेचने जो प्रस्ताव रखा है वह बेहद असंभव लग रहा है।
इस वक्त कोयले के कुल उत्पादन के 10 फीसदी हिस्से की नीलामी होती है। इस उद्योग के सूत्रों का कहना है कि योजना आयोग का यह लक्ष्य इसलिए भी बेहद महत्वकांक्षी लग रहा है क्योंकि ई-नीलामी के जरिए कोयले का जो व्यापार होता रहा है हाल के दिनों में उसकी कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है।
योजना आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ‘कोयला कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। आयोग ने जिस उद्देश्य से ई-नीलामी के बारे में सोचा था वैसा बिल्कुल नहीं हो पाएगा।’
सरकार ने तीन साल पहले कोयले की ई-नीलामी की योजना को लॉन्च किया था। सरकार की यह कोशिश थी कि वह दूसरे क्षेत्रों के साथ ही कारोबारियों को एक तयशुदा कीमत पर सख्त ईंधन मुहैया कराए। कीमतों में उछाल आने से कई भावी ग्राहकों ने अपने हाथ खींच लिए।
एक अकाउंटिंग और कंसंल्टिंग कंपनी के एक वरिष्ठ विश्लेषक कहना है, ‘ई-नीलामी की कीमतें बहुत ज्यादा ऊंची हैं, मौजूदा कीमतों के मुकाबले कम से कम 60 से 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से खरीदारों के लिए इस कीमत पर सौदा करना बेहद मुश्किल है।’
सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने भारी मात्रा में कोयले की ई-नीलामी का ऑफर दिया था। कोयले की नीलामी से जुड़ा एक मुद्दा है कोयले की गुणवत्ता का। योजना आयोग के सदस्य कीर्ति पारिख का कहना है, ‘ई-नीलामी के जरिए कुल कोयले के उत्पादन का 10 फीसदी भी खरीदा नहीं जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कंपनियां ज्यादा कीमतों का भुगतान करने से टालमटोल कर रही है।’
ई नीलामी के लिए कोयले की आपूर्ति करने वाले कोल इंडिया लिमिटेड के एक आंकड़े की मानें तो दिसंबर 2008 के नौ महीने की अवधि में इस कंपनी ने अपने एकाधिकार का संकेत देते हुए 6.6 करोड़ टन कोयले की नीलामी के जरिए बिक्री का ऑफर दिया। लेकिन इसका केवल 50 फीसदी हिस्सा कंपनियों के लिए आवंटित किया गया।
अप्रैल से दिसंबर की अवधि में कोल इंडिया लिमिटेड के कुल कोयले के उत्पादन का यह 12 फीसदी होता है। पिछले साल कंपनी ई-ट्रेडिंग के जरिए एक महीने में लगभग 85 फीसदी तक ईधन मुहैया कराया था। योजना आयोग के अधिकारियों का कहना है, ‘ई नीलामी का उद्देश्य बाजार की कीमतों का निर्धारण करना था। इसका उद्देश्य कोयला कंपनियों को मुनाफा देना नहीं था।’

First Published - March 10, 2009 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट