मई में दोगुना हुआ पाम ऑयल आयात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:41 AM IST

मई महीने में भारत का पाम ऑयल आयात पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया है। यह पिछले 4 महीने में सबसे ज्यादा आयात है क्योंकि रिफाइनरों ने आक्रामक रूप से भंडारण किया है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आप इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा है कि देश में पाम ऑयल का आयात मई में 92 प्रतिशत बढ़कर 7,69,602 टन हो गया है, जबकि सोया तेल की खरीद 43 प्रतिशत बढ़कर 2,67,781 टन हो गई है। भारत का सूरजमुखी के तेल का आयात मई में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,75,759 टन हो गया है।
एसईए ने कहा कि मई महीने में आयात बढऩे की एक वजह पिछले कुछ महीनों में आयात में गिरावट है। भारत इंडोनेशिया व मलेशिया से पाम ऑयल खरीदता है, जबकि सोया तेल और सूरजमुखी के तेल सहित अन्य तेल अर्जेंटीना, ब्राजील, यूक्रेन व रूस से आता है।
एक वैश्विक ट्रेडिंग फर्म से जुड़े मुंबई के एक डीलर ने कहा, ‘जून महीने में भी आयात में तेजी बनी रहेगी क्योंकि तमाम राज्य लॉकडाउन में ढील दे रहे हैं और रेस्टोरेंट फिर से खोलने की अनुमति दे रहे हैं।’

First Published : June 14, 2021 | 11:47 PM IST