facebookmetapixel
Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधियाकमाई कभी ज्यादा-कभी कम है? नोट कर लें ये आसान टिप्स, खर्च भी संभलेंगे और बचत भी बढ़ेगीIPO Listing: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्टहैवीवेट Tata stock में रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में कमा लिये ₹700 करोड़; क्या अब भी है मौका?सूरत की एक ‘कामवाली’ ने खरीदा 60 लाख का फ्लैट, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन! सोशल मीडिया पर हो रही चर्चारियल्टी का नया ठिकाना: टावर्स, टनल और ट्रांजिट दे रहे हैं मुंबई के फ्यूचर को आकारDiwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्नBihar Elections 2025: नीतीश, तेजस्वी और भाजपा की जंग तय करेगी सत्ता का रंग

1.59 करोड़ टन तक पहुंची धान की खरीद

Last Updated- December 10, 2022 | 5:36 PM IST

धान खरीद के मौजूदा सीजन में केंद्र सरकार ने 1.59 करोड़ टन धान की खरीद पिछले हफ्ते तक कर ली है। उम्मीद है यह आंकड़ा अगले एक-दो दिनों में 1.6 करोड़ टन को पार कर जाएगा।


एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह तक 1.592 करोड़ टन धान की खरीद हुई थी, जो पिछले साल के 1.31 करोड़ टन से 21 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि धान की दैनिक खरीद 40 से 50 हजार टन हो रही है। उम्मीद है कि धान की यह खरीद बहुत जल्द 1.6 करोड़ टन को पार कर जाएगी।

मालूम हो कि सरकार किसानों से धान की खरीद करती है, जिसे बाद में भंडारण के लिए चावल में बदल दिया जाता है। चुनावी साल में चावल की अधिक खरीद काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई राज्य गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) कोटा के आवंटन में वृध्दि की मांग करते रहे हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार केंद्रीय पूल के लिए चावल और गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम और राज्य सरकारों की एजेंसियों के जरिए करती है, क्योंकि उसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए आपूर्ति के लिए हर वर्ष करीब 2.75 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत होती है।

2007-08 के सत्र में सरकार ने लक्ष्य से ज्यादा 2.85 करोड़ टन चावल की खरीद की थी। धान की मौजूदा आवक और खरीद के आधार पर अधिकारियों को 2.80 करोड़ टन की खरीद का अनुमान है।

First Published - January 4, 2009 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट