बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी
मध्य प्रदेश की नीमच कृषि उपज मंडी में प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण किसान भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। प्याज के ढेर मंडी में लगे हुए हैं, लेकिन कीमतें इतनी कम हैं कि किसान इसे बेचने से इनकार कर रहे हैं। प्याज की फसल अच्छी होने के बावजूद, इसकी कीमत सिर्फ 1 से 1.10 रुपये प्रति किलो तक आ गई है, जो किसानों की लागत भी पूरी नहीं कर पा रही है।
कुछ किसान प्याज को इतनी कम कीमत पर बेचने को मजबूर हैं जबकि कई किसान अपनी उपज मंडी में छोड़ कर चले जा रहे हैं।
किसान गिरधारी लाल धाकड़ ने कहा कि मंडी में प्याज की बोली मात्र एक रुपये प्रति किलो से शुरू हो रही है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। किसानों को सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं और सरकार से वे मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
किसान रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि वे ट्रैक्टर से लगभग 30 क्विंटल प्याज मंडी लेकर आए हैं, लेकिन ट्रैक्टर लाने-ले जाने का खर्चा ही लगभग 7,000 रुपये हो गया। इस कीमत पर उन्हें केवल 3,200 से 3,300 रुपये ही मिल पाएंगे। खेत की लागत अलग है, जो मिलाकर उनका भारी घाटा हो रहा है। वे मजबूर होकर बोली रद्द कर घर वापस प्याज लेकर जा रहे हैं और इसे अपने पशुओं को खिलाने को मजबूर हैं।
नीमच मंडी के निरीक्षक समीर दास के मुताबिक, मंडी में आज लगभग 800 कट्टे प्याज की आवक हुई है। प्याज का भाव डेढ़ सौ रुपये क्विंटल से घट कर 110 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार न केवल मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान के जोधपुर सहित अन्य इलाकों में भी प्याज की बंपर फसल हुई है, जिसकी वजह से बाजार में प्याज की आपूर्ति अधिक हो गई है और कीमतें गिर गई हैं।
किसानों का कहना है कि प्याज की ज्यादा आवक और मांग में कमी के कारण वे भारी नुकसान में हैं। इसके साथ ही खेत से मंडी तक लाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। प्याज की कीमतों में सुधार के कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
किसान अब सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह जल्द से जल्द न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या अन्य किसी मदद के जरिए उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता करे, ताकि वे इस संकट से बाहर निकल सकें।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Cabinet Decisions: खरीद फसलों के लिए MSP का ऐलान, धान की कीमत में ₹69 प्रति क्विंटल इजाफा
मॉनसून मेहरबान: इस साल जमकर बरसेंगे बादल