facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Onion Price: मंडियों में तेजी से लुढ़का प्याज, खुदरा बाजार में नहीं मिली प्याज की महंगाई से बड़ी राहत

पिछले महीने के आखिर में प्याज के थोक भाव साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। उच्च स्तर छूने के बाद ये भाव 30 फीसदी तक गिर चुके हैं।

Last Updated- December 01, 2023 | 6:13 PM IST
onion

नई आवक के बाद मंडियों में प्याज के दाम तेजी से गिर रहे हैं। लेकिन इसका प्याज की खुदरा कीमतों पर खास असर होता नहीं दिख रहा है। खुदरा बाजार में प्याज के भाव तेज बने हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत में इजाफा हुआ है। मगर दिल्ली में इस कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस साल खरीफ सीजन वाले प्याज का उत्पादन 15 से 20 फीसदी घटने का अनुमान है।

मंडियों में प्याज के थोक भाव 30 फीसदी तक घटे

इस साल मंडियों में प्याज के थोक भाव अपने उच्च स्तर से 30 फीसदी तक गिर चुके हैं। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी पिंपलगांव में 27 अक्टूबर को प्याज के थोक 2,500 से 5,856 रुपये रुपये प्रति क्विंटल थे, जो गिरकर 1,500 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।

मंडी में 27 अक्टूबर को दर्ज प्याज का अधिकतम भाव 5,856 रुपये इस साल का सबसे अधिक भाव रहा। 27 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्याज की मॉडल कीमत (इस भाव पर ज्यादातर बिक्री होती है) 4,900 रुपये से गिरकर 3,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

कर्नाटक की बेंगलूरु मंडी में प्याज की औसत कीमत इस दौरान 16 फीसदी से अधिक गिर चुकी है। आजादपुर मंडी में प्याज इस समय 1,500 से 3,900 रुपये बिक रहा है, जबकि 27 अक्टूबर को 2,500 से 5,500 रुपये क्विंटल बिका था।

मंडियों में प्याज काफी सस्ता होने के बाद भी खुदरा बाजार में चढ़े दाम

मंडियों में 27 अक्टूबर को प्याज के थोक भाव साल का उच्च स्तर छूने के बाद लगातार गिर रहे हैं, लेकिन खुदरा बाजार में इस गिरावट का खास असर नहीं दिख रहा है। इस दौरान मंडियों में प्याज की मॉडल कीमत 30 फीसदी तक घट चुकी हैं। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत में करीब 33 फीसदी इजाफा हो गया है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 अक्टूबर को देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 43.27 रुपये थी, जो आज बढ़कर 57.74 रुपये प्रति किलो हो गई। इस दौरान अधिकतम कीमत 77 रुपये से बढ़कर 90 रुपये किलो हो गई। हालांकि कुछ दिनों से औसत खुदरा भाव में करीब 2 से 3 रुपये किलो की कमी आई है।

अक्टूबर से अब तक महाराष्ट्र में प्याज की औसत खुदरा कीमत 44 रुपये से बढ़कर 53.37 रुपये, मध्य प्रदेश में 37.98 रुपये से बढ़कर 54.93 रुपये, कर्नाटक में 42.19 रुपये से बढ़कर 58.77 रुपये और उत्तर प्रदेश में 38.41 रुपये से बढ़कर 56.84 रुपये किलो हो गई है। हालांकि इस दौरान दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमत में कमी आई है। 27 अक्टूबर को दिल्ली में इसकी कीमत 68 रुपये किलो थी, जो गिरकर अब 60 रुपये किलो रह गई है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे कहते हैं कि खरीफ सीजन का नया प्याज मंडियों में आने लगा है। पुराना प्याज भी मंडियों में खूब आ रहा है। आवक सुधरने से प्याज के भाव में गिरावट आई है। मगर इस साल खरीफ सीजन में प्याज का उत्पादन कम है। आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा ने कहा कि आगे आवक और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में प्याज के दाम और घट सकते हैं।

First Published - December 1, 2023 | 6:13 PM IST

संबंधित पोस्ट