facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

ट्रंप-पुतिन की संभावित बैठक के बीच तेल की कीमतों में जून के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट का खतरा

ब्रेंट क्रूड वायदा 11 बजे तक (जीएमटी) 52 सेंट यानी 0.78 फीसदी बढ़कर 66.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Last Updated- August 08, 2025 | 10:14 PM IST
crude oil

तेल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई, लेकिन टैरिफ से प्रभावित आर्थिक परिदृश्य तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच संभावित बैठक के कारण इसकी कीमतों में जून के अंत के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज होने की आशंका है।

ब्रेंट क्रूड वायदा 11 बजे तक (जीएमटी) 52 सेंट यानी 0.78 फीसदी बढ़कर 66.95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 43 सेंट यानी 0.67 फीसदी 64.31 डॉलर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड वायदा इस सप्ताह 3.9 फीसदी नीचे रहने की संभावना है जबकि डब्ल्यूटीआई पिछले शुक्रवार के बंद भाव से 4.5 फीसदी कम पर बंद होने की उम्मीद है।

एएनजेड बैंक के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि कई कारोबारी साझेदारों पर अमेरिका के उच्च टैरिफ गुरुवार से लागू हो गए, जिससे आर्थिक गतिविधियों और कच्चे तेल की माँग को लेकर चिंता बढ़ गई है। ये नए टैरिफ ऐसे समय में लगाए गए हैं जब अमेरिकी श्रम बाजार पहले से ही अपेक्षा से कमजोर है और गुरुवार को क्रेमलिन ने घोषणा की थी कि अमेरिका और रूस के तेल ग्राहकों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच पुतिन और ट्रंप आने वाले दिनों में मिलेंगे।

First Published - August 8, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट