facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

कीमत पर तेल निर्यात पाबंदी का असर नहीं

Last Updated- December 05, 2022 | 4:42 PM IST


कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने भले ही वनस्पति तेलों के निर्यात पर पाबंदी लगा दी है लेकिन बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इससे घरेलू बाजार में बढ़ रही इसकी कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में पहले से ही वनस्पति तेलों की कमी है। और देश में वनस्पति तेलों की कुल जरूरत की 40 फीसदी पूर्ति विदेशों से आयात के जरिए की जाती है।


सरकार ने एक साल के लिए वनस्पति तेलों के निर्यात पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी 17 मार्च से लागू की गई है जो अगले साल 16 मार्च तक लागू रहेगी। घरेलू बाजार में वनस्पति तेलों की कीमत में जनवरी से लेकर अबतक 10 से 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गत 2 जनवरी को सोयाबीन रिफाइन तेल की कीमत 54000 रुपये प्रति टन थी जो फिलहाल में बढ़ोतरी के साथ 69,000 रुपये प्रतिटन के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान इसकी कीमत में 27.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।


उसी तरीके से मूंगफली तेल की कीमत में 13.08 फीसदी, रेपसीड तेल की कीमत में 10.34 फीसदी, पामोलीन आरबीडी की कीमत में 25.10 फीसदी व सूरजमुखी तेलों की कीमत में 19.69 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वनस्पति तेल के विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के इस फैसले का कोई मतलब नहीं है। और इससे बाजार में चालू कीमतों में कोई अंतर नहीं आने वाला है। सॉलवेंट्स एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसइएआई) के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता के मुताबिक खाद्य तेलों का निर्यात देश से बहुत ही कम मात्रा में किया जाता है।


देश से नारियल तेल का निर्यात 5,000 से 10,000 टन के बीच किया जाता है। और सरसों तेल की का निर्यात सिर्फ सीमा से सटे देशों में होता है। उन्होंने बताया कि तेलों के निर्यात पर पाबंदी से तत्काल रूप से बाजार पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा। मंगलवार को तेल की कीमत में जो गिरावट देखी गई वह मलेशिया के बाजार में गिरावट के कारण आई न कि सरकार के फैसले की बदौलत। जिंस जानकार अमोल तिलक के मुताबिक वनस्पति तेल के निर्यात पर पाबंदी के इस सरकारी फैसले में कई दम नहीं है। इससे बाजार के बुनियाद में कोई फर्क नहीं आएगा। सिर्फ भावनात्मक रूप से बाजार पर फर्क पड़ने की उम्मीद की जा सकती है।

First Published - March 18, 2008 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट