facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

गिरती कीमतों से मुश्किल में सरसों किसान, भाव एमएसपी से नीचे

Last Updated- March 06, 2023 | 6:12 PM IST
Mustard seeds

पिछले दो साल से किसानों की झोली भरने वाली सरसों ने इस साल उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि इस साल किसानों को सरसों की कम कीमत मिल रही है। कुछ मंडियों में भाव एमएसपी से नीचे चले गए हैं। आवक के दबाव को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसों के भाव और गिरकर सभी मंडियों में एमएसपी से नीचे जाने की आशंका है।

पिछले साल की तुलना में किसानों को सरसों के भाव करीब 1,500 रुपये क्विंटल कम मिल रहे हैं। सरसों के भाव औंधे मुंह गिरने की वजह देश में इस साल रिकॉर्ड पैदावार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में छाई सुस्ती है।

कुछ मंडियों में सरसों के भाव एमएसपी से भी नीचे

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बडी मात्रा में सरसों पैदा होती है और इसकी पहचान पीला सोना के रूप में भी है। इसी जिले के किसान रामप्रकाश कहते हैं कि पिछले साल किसानों को शुरुआत में सरसों की कीमत 6,500 से 6,700 रुपये मिली थी, जबकि इस साल 5,000 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल ही मिल रही है।

बीते दो सालों के दौरान भाव काफी अच्छे मिलने के कारण इस साल भी किसानों ने सरसों की खेती पर खूब जोर दिया। लेकिन अब भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान उठाना पडेगा। इस साल सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,450 रुपये प्रति क्विंटल भी नहीं मिल रहे हैं।

ओरिगो कमोडिटीज में सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) इंद्रजीत पॉल ने बताया कि जयपुर मंडी में अच्छी गुणवत्ता वाली सरसों के भाव करीब 5,600 रुपये क्विंटल चल रहे हैं। भले ही अभी भाव एमएसपी से ज्यादा हो, लेकिन बीते कुछ दिनों से बढ रही आवक को देखते हुए जल्द ही भाव एमएसपी से नीचे जा सकते हैं।

मंडियों में बढ रहा है सरसों की आवक का दबाव

पॉल ने कहा कि पिछले सप्ताह के शुरुआत में मंडियों में 2 से 2.50 लाख बोरी (40 किलो) सरसों की आवक हो रही थी। लेकिन पिछले सप्ताह ही शुक्रवार को आवक बढकर 11.50 लाख और शनिवार को 12.50 लाख बोरी हो गई। सोमवार को भी 7 लाख बोरी से ज्यादा सरसों की आवक हुई।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि आगे आवक का दबाव और बढेगा। साथ ही इस साल सरसों की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। ऐसे में आगे सरसों की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी खाद्य तेलों में मंदी का माहौल है। इससे भी सरसों की कीमतों में मंदी को बल मिलेगा।

इस रबी सीजन में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन

चालू रबी सीजन में सरसों की बुआई रिकॉर्ड 98.02 लाख हेक्टेयर में हुई है जो वर्ष 2021-22 के मुकाबले 6.77 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। पिछले सीजन में भी बुवाई रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी।

कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में सरसों का उत्पादन बढ़कर 128 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि पिछले रबी सीजन में 117.46 लाख टन सरसों पैदा हुई थी।

First Published - March 6, 2023 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट