facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

मेंथा तेल के वायदा में तीन प्रतिशत की गिरावट

Last Updated- December 08, 2022 | 11:03 AM IST

उत्पादक क्षेत्रों से हाजिर बाजार में बढ़ी हुई आपूर्ति के कारण वायदा बाजार में बुधवार को मेंथा तेल की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट आई, जिसका कारण हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति का बढ़ना है।


कमजोर निर्यात और घरेलू मांग ने भी यहां वायदा बाजार में मेंथा तेल की कीमतों पर असर डाला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मेंथा तेल के दिसंबर और फरवरी अनुबंध की कीमत तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 539.80 रुपये और 555.30 रुपये प्रति किलो हो गई।

इन अनुबंधों में क्रमश: 148 लॉट और चार लॉट के लिए कारोबार हुआ। जनवरी अनुबंध की कीमत भी 3.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 547.90 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 156 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर कमजोर निर्यात और घरेलू मांग के कारण वायदा बाजार में मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से बढ़ी हुई आपूर्ति के बाद हाजिर बाजार में अतिरिक्त स्टॉक के कारण भी कीमतों पर दवाब कायम हो गया।

First Published - December 24, 2008 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट