MCX Technical Glitch: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कारोबार आज दोपहर 1 बजे एक बार फिर से शुरू हो गया है। तकनीकी समस्या के कारण आज MCX अपने निर्धारित समय पर नहीं खुल पाया था।
कमोडिटी एक्सचेंज पर सामान्य ट्रेडिंग का समय सुबह 9 बजे से होता है, जो कि आज टेक्निकल ग्लिच के कारण देरी से शुरू हुआ।
तकनीकी गड़बड़ी के कारण कमोडिटी एक्सचेंज ने ट्रेडिंग के समय को कई बार आगे बढ़ाया। पहले सुबह 10 बजे और फिर 11 बजे का समय विलंबित किया। उसके बाद, एमसीएक्स पर कमोडिटी ट्रेडिंग 1 बजे से शुरू होने का ऐलान किया।
बता दें कि एमसीएक्स का टेक्नोलॉजी वेंडर टीसीएस (TCS) है। कमोडिटी एक्सचेंज की टेक्नोलॉजी टीम ने इस समस्या को ठीक किया है।
MCX पर बहुमूल्य धातु सोने चांदी से लेकर कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक जैसी base metal का वायदा कारोबार होता है। इस कमोडिटी एक्सचेंज पर cruide oil समेत अन्य कमोडिटी का भी वायदा कारोबार भी होता है। MCX भारत का पहला सूचिबद्ध कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज है। इसका परिचालन नवंबर 2003 में शुरू हुआ था और यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियामक ढांचे के तहत काम करता है।