facebookmetapixel
रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवच

LPG price hike: रसोई गैस पर महंगाई की मार, LPG सिलिंडर 50 रुपये महंगा, उज्ज्वला लाभार्थियों की बढ़ी टेंशन

सब्सिडी वाले सिलिंडर (उज्ज्वला) में मूल्य वृद्धि का असर थोड़ा अधिक होगा। चार महानगरों में इस सिलिंडर की औसत कीमत 513.25 रुपये थी।

Last Updated- April 11, 2025 | 7:11 AM IST
LPG Cylinder price

LPG price hike: अप्रैल से रसोई गैस (एलपीजी) की खुदरा महंगाई दर में बढ़त नजर आएगी जिसमें फरवरी 2025 के बाद लगातार डेढ़ साल से गिरावट चल रही है। सरकार द्वारा घरेलू उपयोग वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाए जाने के बाद स्थिति में बदलाव आने वाला है। ढुलाई को छोड़कर एलपीजी की खुदरा कीमत अवस्फीति वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 5 महीने में 24 फीसदी से अधिक थी। इसमें बाद में कुछ सुधार हुआ, लेकिन इसके बावजूद अवस्फीति अगले 3 महीने तक दो अंक में बनी रही। आखिरी 3 महीने में यह 10 फीसदी से नीचे आई, लेकिन इसके बावजूद यह 9 फीसदी से ऊपर थी।

कीमत में बढ़ोतरी के पहले रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किलो) की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 813.25 रुपये थी। कीमत 50 रुपये जोड़ने से इसकी खुदरा मूल्य महंगाई दर इन चार महानगरों में 6.15 प्रतिशत हो जाएगी। अगर सरकार आगे कोई बदलाव नहीं करती है तो यह महंगाई दर एक साल जारी रह सकती है। पूरे देश में इसका कुल मिलाकर असर थोड़ा अलग होगा, जो देश के अन्य हिस्सों में इसकी कीमत पर निर्भर है।

सब्सिडी वाले सिलिंडर (उज्ज्वला) में मूल्य वृद्धि का असर थोड़ा अधिक होगा। चार महानगरों में इस सिलिंडर की औसत कीमत 513.25 रुपये थी और कीमत में 50 रुपये की वृद्धि से इसकी महंगाई दर 9.74 फीसदी हो जाएगी। इसका कुल मिलाकर महंगाई दर पर असर बहुत मामूली होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि एलपीजी का खुदरा मूल्य सूचकांक में अधिभार महज 1.29 फीसदी है। फैसले से 0.07 से 0.12 फीसदी तक का असर पड़ सकता है।

First Published - April 11, 2025 | 7:11 AM IST

संबंधित पोस्ट