प्रतीकात्मक तस्वीर
LPG Price: बजट से पहले आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। आज, 1 फरवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कमी की गई है। यह घटा हुआ दाम सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होगा। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले महीने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 6 महीने बाद 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी, जो कुछ मेट्रो शहरों में 16 रुपये तक पहुंच गई थी। नए साल की शुरुआत के बाद लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।
बजट 2025 से पहले एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया गया है। बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश होगा। वित्त मंत्री से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर शुल्क में बदलाव की उम्मीद है। सभी की नजर इस पर रहेगी कि क्या एलपीजी या अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से जुड़े किसी राहत या बदलाव की घोषणा होती है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फरवरी 2025 से बदलाव हुआ है। जानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य शहरों में नई दरें:
दिल्ली में एलपीजी की कीमत:
कटौती: 7 रुपये
नई कीमत: 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब ₹1797 हो गई है।
पिछली कीमत: ₹1804
कोलकाता में एलपीजी की कीमत:
कटौती: 4 रुपये
नई कीमत: ₹1907 प्रति सिलेंडर
पिछली कीमत: ₹1911
मुंबई में एलपीजी की कीमत:
कटौती: 6.5 रुपये
नई कीमत: ₹1749.5 प्रति सिलेंडर
पिछली कीमत: ₹1756
चेन्नई में एलपीजी की कीमत:
कटौती: 6.5 रुपये
नई कीमत: ₹1959.5 प्रति सिलेंडर
पिछली कीमत: ₹1966
जयपुर में एलपीजी की कीमत:
कटौती: 6.5 रुपये
नई कीमत: ₹1825 प्रति सिलेंडर
पिछली कीमत: ₹1831.5
घरेलू सिलेंडर की कीमतें
घरेलू 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अगस्त 2024 के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है। फरवरी 2025 में कीमतें इस प्रकार हैं:
दिल्ली: ₹803
कोलकाता: ₹829
मुंबई: ₹802.5
चेन्नई: ₹818.5
2024 के बजट के दिन दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपये थी। कोलकाता में इसका दाम 1887 रुपये, मुंबई में 1723.50 रुपये और चेन्नई में 1937 रुपये था। इस दिन सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
अगर 2023 के बजट की बात करें तो उस दिन दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये थी। कोलकाता में यह 1869 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का था। इस दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
2022 के बजट डे पर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे थे। इंडियन ऑयल के रेट के मुताबिक 1 फरवरी 2022 को दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 1998.50 रुपये से घटकर 1907 रुपये का हो गया था। कोलकाता में इसकी कीमत 2076 रुपये से घटकर 1987 रुपये पर आ गई थी।