केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वर्चुअल बैठक में कई राज्यों ने अधिक अतिरिक्त यूरिया के लिए आवाज उठाई। इस पर चौहान ने बताया कि इस सत्र में राज्यों की मांग से अधिक उर्वरक का वितरण किया गया है। उन्होंने राज्यों से भंडारण और काला बाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने राज्यों से आगामी रबी बोआई सत्र के लिए उर्वरक की मांग के सटीक मैप बनाने का अनुरोध किया। चौहान ने बताया, ‘यूरिया की मांग बढ़ने के दो प्रमुख कारक हो सकते हैं : अच्छी बारिश के कारण चावल, मक्का और अन्य फसलों की बोआई में वृद्धि होना; दूसरा गैर कृषि के लिए यूरिया का इस्तेमाल होना।’
उन्होंने बताया कि कृषि जरूरतों की वास्तविक मांग स्थिति में यूरिया की निश्चित रूप से आपूर्ति की जाएगी- मंत्रालय इस पर तेजी से कार्य कर रहा है। बेजा इस्तेमाल होना गंभीर मामला होगा और ऐसा करना कड़ी कार्रवाई को आमंत्रित करना होगा।