facebookmetapixel
Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की राय

सोना कितना सोणा है…

Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

विश्व सोना परिषद (डब्ल्यूजीसी) का मानना है कि सोने की बढ़ती कीमत के बावजूद भारत सोना का सबसे बड़ा बाजार साबित हो रहा है। 


 भविष्य में भी भारत सबसे बड़ा बाजार रहेगा। हालांकि चीन व पश्चिम एशिया के देशों में सोने की खपत बढ़ती जा रही है फिर भी परिषद का विश्वास भारतीय बाजार में कायम है।


इस सप्ताह  परिषद के अध्यक्ष पद को संभालने वाले जॉर्ज सी विल्किंस का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने में मांग में कमी दर्ज की गई थी लेकिन दूसरी व तीसरी तिमाही में सोने की मांग में इजाफा होने लगा।


 परिषद के कार्यकारी निदेशक अजय मित्रा ने बताया कि साल के पहले छह माह में अक्षय तृतीय का त्योहार आता है, जिस दिन लोग काफी मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं।


ऐसे में हम लोग सोना की कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद में हैं। हमें उम्मीद है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की मांग में काफी बढ़ोतरी होगी। सच तो यह है कि देश में सालाना सोने की खपत का एक तिहाई हिस्सा इसी दिन हाती है।


ऐसे में सोना के कारोबारी इस दिन पर नजर टिकाए हुए हैं। हालांकि मित्रा यह भी कहने से नहीं हिचकते हैं कि अगर सोने की कीमतों में


इसी तरह की तेजी बनी रही, तो इसकी मांग में कमी आ सकती है। ऐसे में हमें कुल मांग के अनुमान में कटौती करनी होगी।


चालू तिमाही में सोने की मांग में पहली तिमाही की तुलना में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
परिषद के पूर्व अध्यक्ष पी. लैसोनडे का कहना है कि सोने की कीमत उसकी आपूर्ति पर निर्भर करती है।


 पिछले पांच साल के दौरान सोने के उत्पादन में कमी आई है, जबकि मांग लगातार बनी हुई है। यही वजह है कि इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है।


उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय पहले तक सोने की कीमत 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम थी।


 ऐसे में सोना निवेश का अच्छा साधन माना जाने लगगा और लोग सोना खरीदने में रुचि लेने लगे, जिससे इसकी मांग बढ़ी, नतीजा, कीमतों में भी इजाफा दर्ज किया गया।


 अगर आप पिछले एक साल के दौरान सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो पता चलेगा कि इसमें निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।


भारत में पांच ईटीएफ हैं, लेकिन इनमें से एक भी डब्ल्यूजीसी से संबद्ध नहीं हैं। परिषद के सीईओ जेम्स बर्टन का कहना है कि हमारी भारत में फिलहाल ईटीएफ लाने की कोई योजना नहीं है।


 हां, हम सोने के खुदरा व्यापार और आभूषण को बढ़ावा देते रहेंगे। लासोनडे ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान हमने भारत में व्यापार के लिए छह बार अपने बजट में बढ़ोतरी की है।


बर्टन ने बताया कि सोना की कीमत अभी रिकार्ड ऊंचाई पर है, लेकिन भारतीय सोने की अहमियत समझते हैं। ऐसे में वे खरीदारी की ओर जरूर आकर्षित होंगे।

First Published - March 11, 2008 | 9:03 PM IST

संबंधित पोस्ट