facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

Gold Silver Price Today: चांदी 90 हजार पार, सोना भी हुआ महंगा, चेक करें आज के भाव

Gold Silver Price: सोने के वायदा भाव 71,850 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- June 20, 2024 | 9:38 AM IST
Gold Silver Price
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,850 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव गिरावट और चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले।

सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 148 रुपये की तेजी के साथ 71,880 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 131 रुपये की तेजी के साथ 71,863 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,880 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,806 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch, June 20: आज Tata Motors, PNB Housing जैसे स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, BoE के फैसले पर भी रखें नजर

चांदी के वायदा भाव चमके
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 514 रुपये की तेजी के साथ 89,989 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 852 रुपये की तेजी के साथ 90,327 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,479 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,989 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की सुस्त शुरुआत, चांदी की तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 2,344.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,346.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,347.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.61 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.56 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.61 डॉलर की तेजी के साथ 30.17 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - June 20, 2024 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट