Gold-Silver Price Today: आज यानी मंगलवार 17 जनवरी को सोने के भाव में 210 रुपये का इजाफा हुआ है। आज 10 ग्राम सोना (24 कैरेट) 56,950 रुपये पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत में भी 150 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। चांदी का भाव आज 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने की कीमत कल के बंद भाव से 190 रुपये बढ़कर 52,200 रुपये हो गई।
मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना क्रमश: 56,950 रुपये और 52,200 रुपये पर है।
दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 57,100 रुपये और 52,350 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 58,000 रुपये और 53,170 रुपये पर है।
अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 1,912.70 डॉलर पर आ गया।
उद्योग के विश्लेषकों के मुताबिक, इस साल सोने की कीमतों में 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है।
क्या है चांदी का भाव
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी 72,900 रुपये पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह 75,800 रुपये पर बिक रही है।
हाजिर चांदी 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 24.20 डॉलर पर बंद हुई।
प्लेटिनम $ 1,062.50 पर सपाट था, जबकि पैलेडियम 0.2% बढ़कर 1,754.37 डॉलर हो गया।