facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौते

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के भाव में लगातार दूसरे दिन नरमी

चांदी के वायदा भाव गिरकर 73,300 रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 58,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- August 25, 2023 | 12:45 PM IST
Gold and Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के वायदा भाव में आज लगातार दूसरे दिन नरमी देखी गई। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव गिरकर 73,300 रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 58,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही।

चांदी की चमक और फीकी पड़ी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 251 रुपये की गिरावट के साथ 73,317 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 219 रुपये की गिरावट के साथ 73,349 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,361 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,281 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बुधवार को चांदी के भाव 74 हजार रुपये पार कर गए थे। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें : Delhi Gold Silver Rate: सोना 150 रुपये मजबूत, चांदी में 1,400 रुपये का उछाल

सोना भी हुआ सस्ता
MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 68 रुपये की गिरावट के साथ 58,743 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 99 रुपये की गिरावट के साथ 58,712 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,765 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,701 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में सुस्ती देखी गई। Comex पर सोना 1944.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1947.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1941.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 24.19 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.23 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Mentha oil price: उत्पादन में कमी से चढ़े मेंथा तेल के भाव, तेजी थामने लगा अतिरिक्त मार्जिन

First Published - August 25, 2023 | 10:05 AM IST

संबंधित पोस्ट